Amethi News: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, तीन की मौत, सात घायल

Amethi News: अमेठी-अयोध्या प्रयाग राज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update: 2022-09-29 07:30 GMT

सड़क हादसे में तीन की मौत सात घायल (Pic: Social Media)

Amethi News: अमेठी-अयोध्या प्रयाग राज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए जहां घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर आ रहे ई-रिक्शे को टक्कर मार दिया। यह सड़क हादसा जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी का सुबह तड़के का बताया जा रहा है। भीषण हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में सात अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।

स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ई रिक्शा ड्राइवर को ई रिक्शा काटकर निकालना पड़ा। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजवाया गया। सभी ई रिक्शा सवार प्रतापगढ़ में दुर्गापूजा झांकी का कार्यक्रम कर वापस सुल्तानपुर लौट रहे थे।

आपको बता दें कि मृतकों में खैराबाद सुलतानपुर निवासी अजय पुत्र मिठाई लाल उम्र 25 साल, राहुल निषाद पुत्र जगदीश चुनहा, राजेंद्र निषाद पुत्र भट्टू बेचूंखा का पुरवा शामिल हैं। घायलों में रोहित पुत्र श्याम बहादुर थाना कोतवाली नगर, कुमकुम सिंह पुत्री ओमप्रकाश जिला गोंडा थाना सेजिया, राजवंत पुत्र धर्मराज निषाद रतनपुर कोतवाली नगर, राधा सोनी पति सतीश सोनी थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के हैं। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। 

Tags:    

Similar News