Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

Ghazipur News: गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें महाकुंभ से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।;

Report :  Rajnish Mishra
Update:2025-01-31 16:02 IST

Fatehabad Horrific accident in Haryana

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें छः श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु महाकुंभ से लौट रहे थे। प्रयागराज से लौट रहे पिकअप सवार श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है।

ये हादसा गाजीपुर जनपद नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के समीप वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है की इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए है । सभी घायलों को पुलिस व राहगीरों ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां इनका इलाज चल रहा है ।

कुंभ से वापस आ रहै थे श्रद्धालु

सूचना के मुताबिक पिकअप में सवार सभी तीर्थयात्री प्रयागराज से कुंभ स्नान कर आ रहे थे । बताया जा रहा है की पिकअप जैसे ही गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के समीप पहुंची वैसे ही पिकअप का डाला टुट गया जिसके वजह से सभी तीर्थयात्री हाईवे पर एक एक कर गिरने लगे तभी पिछे से तेज रफ्तार आ रहे डीसीएम ने सभी कुचलते हुए आगे बढ़ गया । ये हादसा इतना दर्दनाक था की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये । वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच सभी घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है । वहीं पुलिस के मुताबिक इस हादसे छः लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस सभी शवों को कब्जे में ले ली है ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर

बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद तीर्थयात्रियों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत विखरे पड़े थे । वहीं इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज रजा मौके पर पहुंच गये है । शवों के पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा ।

Similar News