Barabanki News: पुलिस अफसरों के तबादले, एसपी ने एक दर्जन निरीक्षक-उप निरीक्षकों को दिए नए कार्यक्षेत्र

Barabanki News: कोठी थाने की भानमऊ चौकी के प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को साइबर सेल भेजा गया है। उनकी जगह असन्द्रा थाने से उप निरीक्षक मोहम्मद राशिद खां को भानमऊ चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।;

Update:2025-04-12 09:07 IST

बाराबंकी में पुलिस अफसरों के तबादले   (photo; social media ) 

Barabanki News: बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने एक दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

नगर कोतवाली के एसएसआई छडू चौधरी को देवा थाने भेजा गया है। उनकी जगह उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को नया एसएसआई बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक विनय प्रकाश राय को साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को साइबर सेल भेजा गया

कोठी थाने की भानमऊ चौकी के प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को साइबर सेल भेजा गया है। उनकी जगह असन्द्रा थाने से उप निरीक्षक मोहम्मद राशिद खां को भानमऊ चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सफदरगंज थाने की रामपुर कटरा चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह उप निरीक्षक रनवीर सिंह को रामपुर कटरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।


उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को सैदनपुर चौकी की जिम्मेदारी

देवा थाने से उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को सफदरगंज थाने की सैदनपुर चौकी की जिम्मेदारी मिली है। जैदपुर थाने के एसएसआई योगेंद्र मिश्रा को बड़डूपुर थाने का एसएसआई बनाया गया है। बड़डूपुर के एसएसआई सुरेश गुप्ता को जैदपुर थाने का एसएसआई बनाया गया है। नगर कोतवाली से उप निरीक्षक नीरज कुमार को जैदपुर थाने और उप निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को मोहम्मदपुर खाला का एसएसआई बनाया गया है।

Tags:    

Similar News