Barabanki News: सफेदाबाद में नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
Barabanki News: हिंद मेडिकल कॉलेज के पास बह रहे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। राहगीरों की नजर जैसे ही नाले में पड़े शव पर पड़ी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।;
barabanki news
Barabanki News: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सफेदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब हिंद मेडिकल कॉलेज के पास बह रहे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। राहगीरों की नजर जैसे ही नाले में पड़े शव पर पड़ी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत बेहद खराब थी जो कई दिन पुराना लग रहा था। पानी में कई दिन तक पड़े रहने के कारण शव फूल चुका था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है।
बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं।अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मौत किसी साजिश का नतीजा है या आत्महत्या का मामला। क्या किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका है या फिर उसने खुद नाले में कूदकर जान दी है। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच में सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।