UP: 4000 सुरक्षाकर्मी, 9 कंपनी PAC औऱ ड्रोन से निगरानी, MP रामजी लाल की सुरक्षा में पुलिस महकमा

Agra News: करणी सेना आज राणा सांगा की जयंती पर स्वाभिमान रैली निकाल रही है।;

Update:2025-04-12 10:48 IST

UP News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय किया गया है, जिसमें पीएसी की 9 कंपनियों के साथ एसएसएफ और अन्य बलों के कुल मिलाकर 4,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर सांसद आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सघन नाकाबंदी की गई है। आने-जाने वालों की सख्त निगरानी की जा रही है। साथ ही सभास्थल और सांसद के निवास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए भी चौकसी रखी जा रही है।

शनिवार, 12 अप्रैल को शहर में प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर, सांसद आवास और सम्मेलन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिले में कुल 7,000 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हैं, जिनमें से 4,000 जवानों को रणनीतिक रूप से विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त झांसी, मेरठ, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा समेत अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। वहीं, नौ कंपनी पीएसी को भी मौके पर लगाया गया है। पुलिस विभाग ने सुरक्षा के हर पहलू पर बारीकी से निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्थिति में शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने का निर्देश दिया है। अधिकारियों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

रामजी लाल सुमन की तगड़ी सुरक्षा

सपा सांसद की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा लगा है। बता दें कि 4000 कुल सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। 9 कंपनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। 2 स्पेशल ड्रोन कैमरों से निगरानी और 800 बैरियर लगाए जाएंगे। 24 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट लगे है। वहीं, आवास के बाहर मेटल डिडेक्टर मशीनें भी लगाई गई हैं। 



करणी सेना की स्वाभिमान रैली आज

आगरा जिले के एतमादपुर क्षेत्र स्थित गढ़ी रामी गांव में शनिवार को राजपूत करणी सेना की भव्य 'स्वाभिमान रैली' आयोजित की जा रही है। यह आयोजन राणा सांगा जयंती के अवसर पर किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। रैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

रामजी लाल सुमन ने सदन में बोली थी ये बात 

भाजपा नेता मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है। लेकिन मुस्लिम बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते, बल्कि वे मोहम्मद शाह और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं। मैं यह जानना चाहता हूँ कि बाबर को यहाँ लाने वाला कौन था? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। अगर मुस्लिम बाबर की औलाद हैं, तो तुम (भाजपा) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह बात हिंदुस्तान में स्पष्ट होनी चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते।

Tags:    

Similar News