Chitrakoot News: महंत समेत पांच लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस कर रही जाँच

Chitrakoot News: थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिर मामले की बारीकी से छानबीन चल रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।;

Update:2025-04-12 21:27 IST

Chitrakoot News (Photo: Social Media)

Chitrakoot News: रैपुरा थाना अंतर्गत लालापुर के असावर माता मन्दिर दर्शन गई युवती ने महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत सहित पांच लोगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने का मामला प्रकाश में आया है। राजापुर कस्बे की रहने वाली युवती ने इस सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने परिजनों के साथ शनिवार को लालापुर के आशावर माता मन्दिर दर्शन करने गई थी। दर्शन करके नीचे उतरकर आने के बाद खाना खाने के लिए बगल में बनी टंकी से पानी लेने गई।

उसी समय वहाँ मौजूद महर्षि बाल्मीकि आश्रम के महंत व चार अन्य लोगों ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। आरोप लगाया कि विरोध करने महंत व अन्य चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसके चीखने चिल्लाने पर अन्य महिलाएं मौके पर पहुंची तो महंत सहित पांचों लोग वहां से चले गए। थाना प्रभारी रैपुरा श्याम प्रताप पटेल का कहना है कि युवती ने तहरीर दी है। जिस पर जाँच की जा रही है। महंत ने अवगत कराया है कि मन्दिर में बकरे की बलि दी जा रही थी। जिस पर रोका गया है। मारपीट समेत अन्य आरोप गलत लगाए जा रहे है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक प्रथम दृष्ट्या बकरे की बलि देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिर मामले की बारीकी से छानबीन चल रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News