Chitrakoot News: कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 वें डिब्बे में लगी आग, उठा धुआं मचा हड़कंप
Chitrakoot News: मानिकपुर नैनी रेल मार्ग के कटैया डांडी स्टेशन मे मालगाडी को भले ही लूप लाइन मे खडी कर डाउन की तरफ से लगभग आधे घंटे तक ब्लाक कर डभौरा रेलवे स्टेशन मे दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रोका गया।;
Chitrakoot News
Chitrakoot News: प्रयागराज मानिकपुर रेल खंड के कटैयाडांडी रेलवे स्टेशन से गुजरते समय शनिवार सुबह एक कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 वें बोगी में अचानक आग लगने से धुआं उठने पर हड़कंप मच गया। आनन फानन मालगाड़ी को रोक कर आग को बुझाया गया। जिससे डाउन ट्रैक में लगभग आधे घंटे यातायात प्रभावित रहा। घटने की जानकारी होते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों सहित बरगढ़ थाना प्रभारी भी मय फोर्स सहित पहुंचे।
मानिकपुर अरपीएफ पोस्ट प्रभारी सचिन कुमार राठी ने बताया की एक कोयले से लदी मालगाड़ी मानिकपुर होते हुए नैनी प्रयागराज की ओर जा रही तभी मालगाड़ी सुबह सवा सात बजे डभौरा स्टेशन क्रास कर रही थी तभी सहायक स्टेशन प्रबंधक अधीक्षक कृष्णकांत ने मालगाड़ी के 23 वें बोगी से धुआं उठता देखा टो उसने तुरंत कटैया डांडी रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन अधीक्षक महेश शर्मा को सूचना देकर ट्रेन को लूप लाइन में रुकवा दिया गया।
सूचना मिलते ही डाभौरा स्टेशन में तैनात वशिष्ठ कुमार पांडेय तथा हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार दुबे को तत्काल घटनास्थल भेजा गया मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और रेल कर्मियों ने बाल्टी समर सेबल बोरवेल चालू कर पानी को डालते रहे तभी तकरीबन डेढ़ घंटे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड ने प्रेसर से पानी डालकर कोयले में अंदर तक धधकती आग पर काबू पा लिया।
मानिकपुर नैनी रेल मार्ग के कटैया डांडी स्टेशन मे मालगाडी को भले ही लूप लाइन मे खडी कर डाउन की तरफ से लगभग आधे घंटे तक ब्लाक कर डभौरा रेलवे स्टेशन मे दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रोका गया। अप ट्रैक से धीमी गति से ट्रेनें गुजारी गईं ।
कोयलें में जब आग लगती है तो आग की लपटें बहुत तेजी से नहीं निकलती हैं फिर भी पीछे के स्टेशनों से जब ट्रेन गुजरी हो शायद तब धुआं तब न उठ रहा हो फिर भी अगर किसी ने देख कर भी सूचना नहीं दी तो इसकी एक बार जांच करा ली जाएगी। रजनीश अग्रवाल, डीआरएम