Chandauli News: यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर डेट का लेटर हो रहा वायरल,जानिए सच्चाई
Chandauli News: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर यह परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले में हाई स्कूल इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया जा रहा है कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित की जाएगी। परीक्षा फल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा निक की वेबसाइट अप results.nic.in पर देखा जा सकता है।
इस अफवाह को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आनन फानन में एक अपने वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमिक पर यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम दिनांक 15 अप्रैल 2015 को अपराह्न 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित किया जाएगा यह सूचना पूर्णतया असत्य एवं भ्रामक है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर यह परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आप लोग ऐसी भ्रामक जानकारी से दूर रहें क्योंकि अभी तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कोई डेट निश्चित नहीं किया गया है।