Chandauli News: चंदौली के लाल ने विश्व परिदृश्य पर लहराया परचम, ओमान क्रिकेट में हुआ सलेक्शन
Chandauli News: चंदौली निवासी शिवदास गुप्ता का पुत्र ऋषभ गुप्ता ओमान क्रिकेट के अंदर-19 में उसका चयन किया गया है। ओमान की तरफ से क्रिकेट टीम में भाग लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत नेपाल में खेलने के लिए हुए गया हुआ है।;
चंदौली के लाल ने विश्व परिदृश्य पर लहराया परचम (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन की जिला मुख्यालय स्थित अध्यक्ष हरीशचंद्र के आवास पर बैठक कर ओमान देश के अंडर 19 क्रिकेट टीम में चंदौली के लाल का चयन होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने मिठाई खिला कर खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन(सीसीए) के अध्यक्ष हरिश्चंद्र ने कहा कि ये हमारे चंदौली का गौरव ऋषभ गुप्ता पुत्र शिवदास गुप्ता वार्ड नंबर 6 पुरानी बाजार का रहने वाला। इस पिछड़े जिले से निकल कर अपनी मेहनत और प्रतिभा के बदौलत देश नहीं बल्कि विदेश ओमान की धरती पर जाकर कामयाबी को हासिल किया। यह उपलब्धि पूरे जनपद वासियों के लिए गौरव प्रदान कर रहा है।
आपको बता दे कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 6 के निवासी शिवदास गुप्ता का पुत्र ऋषभ गुप्ता ओमान क्रिकेट के अंदर-19 में उसका चयन किया गया है। ओमान की तरफ से क्रिकेट टीम में भाग लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत नेपाल में खेलने के लिए हुए गया हुआ है। नेपाल की प्रतियोगिता में जीत हासिल होने के बाद ओमान भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो जाएगा।
चंदौली के लाल की ओमान देश के क्रिकेट अंडर-19 में सिलेक्शन
चंदौली वासियों को जब चंदौली के लाल की ओमान देश के क्रिकेट अंडर-19 में सिलेक्शन होने की सूचना मिली तो सभी लोगों को खुशी हुई। इस पिछड़े जनपद का होनहार युवा देश ही नहीं बल्कि विदेश के ओमान देश में अपना सलेक्शन करवा कर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है।ऋषभ के पिता शिवदास ओमान में अपना बिजनेस करते हैं। ऋषभ की शिक्षा दीक्षा भी ओमान से ही हो रही है और उसी के दौरान क्रिकेट में उसकी लगन होने के कारण ओमान देश की अंदर-19 में उसका सलेक्शन हो गया है। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर सचिव अविनाश पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेट्री अवधेश चौरसिया, ईश्वरचंद्र, एडवोकेट सबाना, बबलू सेठ, धन जी,पियूष गुप्ता मजूद रहे।