Chandauli News: क्या?डीडीयू की जीआरपी फेल है की पटना की जीआरपी,आरपीएफ के साथ पकड़ रही शराब तस्कर,लोगो में चर्चा

Chandauli News: पुलिस द्वारा भी बाहर एरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही छापामारी से निश्चित रूप से इस पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।;

Update:2025-04-12 17:14 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ टीम डीडीयू व जीआरपी पटना की संयुक्त टीम ने पटना जीआरपी के एडिशनल एसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पटना जीआरपी निरीक्षक आर.के सिन्हा के साथ टीम एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत की टीम ने सीआईबी,CPDS टीम द्वारा पटना जीआरपी में शराब तस्करी से संबंधित दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को डीडीयू स्टेशन से व 01 व्यक्ति को बाहर बाजार एरिया से पकड़कर जीआरपी पटना को सुपुर्द किया गया।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के सीआईबी, सीपीडीएस तथा पोस्ट की टीम के द्वारा राजकीय रेल थाना पटना की टीम के साथ मिलकर उक्त मामले में वांछित तीन आरोपियों (1)अजय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र विनोद कुमार ,ग्राम वार्ड नं 27 मोटी चौक खगौल,थाना-खगौल ,जिला पटना(बिहार), (2) अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र संजय कुमार,ग्राम सवाजपुरा खगौल, थाना-खगौल,जिला-पटना(बिहार),(3) संतोष कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र निरंजन महतो,ग्राम-हरपुर,थाना-फुलवारी शरीफ,जिला-पटना (बिहार) को पकड़ा गया।

तीनों वांछित आरोपियों को आगे की पूछताछ हेतु जीआरपी पटना के अधिकारियों द्वारा पटना ले जाया गया।आरपीएफ डीडीयू व पटना जीआरपी द्वारा इस संयुक्त कार्यवाही से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच हुआ है।साथ ही स्थानीय चंदौली पुलिस द्वारा भी बाहर एरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही छापामारी से निश्चित रूप से इस पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।

लोगों में चर्चा है कि बिहार के तस्कर डीडीयू जंक्शन के आसपास पकड़े जा रहे हैं और जीआरपी डीडीयू को भक भी नहीं लग रही है ।आरपीएफ डीडीयू के साथ जीआरपी पटना आकर डीडीयू जंक्शन से अपने क्षेत्र के तस्करों को पकड़ रही है। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

लोगों का कहना है कि डीडीयू जीआरपी की निष्क्रियता या शराब तस्करों पर नक़ल कसने में विफलता के कारण अब दूसरे जंक्शन से जीआरपी की टीम आकर के तस्करों को पकड़ कर ले जा रही है।जबकि इस संबंध में आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पटना जंक्शन के जीआरपी द्वारा सहयोग मांगा गया तो उनके साथ मिलकर के अभियान चला कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि इस संबंध में डीडीयू जंक्शन के जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को खोजने के लिए पटना की टीम आई होगी, हम लोगों के यहां लिखा पढ़ी होता है तो उसे संबंध में जानकारी हो होती।हमारे भी मुजरिम जहां होते हैं वहां हम लोग भी मुजरिमों को पकड़ने के लिए जाते हैं।बड़ा प्रश्न यह उठता है कि पटना के तस्कर डीडीयू जंक्शन के रास्ते आकर अवैध तरीके से शराब ले जा रहे हैं और जीआरपी डीडीयू चुप्पी साधे हुए हैं। पटना की जीआरपी आकर तस्करों को डीडीयू जंक्शन से पकड़ रही है यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Tags:    

Similar News