Chandauli News: DDU जंक्शन पर चेकिंग में पकड़े गए अंतर्राज्यीय शातिर मोबाइल चोर, दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार

Chandauli News: डीडीयू नगर जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं।;

Update:2025-04-11 16:35 IST

DDU जंक्शन पर चेकिंग में पकड़े गए अंतर्राज्यीय शातिर मोबाइल चोर   (photo: social media )

Chandauli News: पीडीडीयू नगर जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्राज्यीय एक शातिर मोबाइल चोर के साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।

जिले के पीडीडीयू नगर जीआरपी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर मोबाइल चोर के पास से 02 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया। इसके साथ ही साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नाजायज 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई हैं।

बता दें कि डीडीयू नगर जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं। जिनके द्वारा ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाकर उनके सामान व कीमती फोन चोरी कर बेचकर अवैध धन कमाने का कार्य किया जाता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं मो.शिल्लु खां उम्र 35वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाशिम खां निवासी ग्राम मिल्की थाना पिरो जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला हूं।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ डीडीयू मुगलसराय चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।संबंधित अभियुक्त के खिलाफ विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी के दौरान ये रहे टीम में शामिल

गिरफ्तारी के दौरान आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ,उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्या,जीआरपी, डीडीयू,हेड कांस्टेबल सूर्यपाल सरोज, विवेक कुमार राय, जीआरपी, डीडीयू, कांस्टेबल शुभेष राय साथ रहे।

अंतर्राज्यीय दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग में अंतर्राज्यीय दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 48.28 लीटर अंग्रेजी नाजायज शराब भी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोंनो अभियुक्त ने क्रमशः बताया कि मैं प्रदीप राज उम्र 22वर्ष पुत्र राज पृथ्वी यादव निवासी ग्राम शिवनार थाना मोकामा जिला पटना बिहार व दूसरा पिंटू कुमार उम्र 19वर्ष पुत्र दुभन साव निवासी लाल जी टोला गली नंबर3 थाना गांधी नगर जिला पटना बिहार का रहने वाला हूं। हम लोग बिहार राज्य में शराब बंदी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अभियुक्त प्रदीप राज व पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों बिहार प्रान्त के है। जिसके पास में 44.28 लीटर नजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत₹15.400हैं।

गिरफ्तारी के दौरान ये रहे साथ

शराब बरामदगी व गिरफ्तारी के दौरान जीआरपी डीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र सिंह,जीआरपी, डीडीयू,उप निरीक्षक निशांत कुमार सीपीडीएस टीम डीडीयू,एएसआई सतीश कुमार सिंह सीआइबी आरपीएफ। डीडीयू, हेड कांस्टेबल ऋषि कांत सिंह सेंगर जीआरपी डीडीयू,कांस्टेबल पंकज कुमार राय,आरपीएफ पोस्ट डीडीयू साथ रहे।

Tags:    

Similar News