Bulandshahr News: शिक्षक ने मंगेतर को भेजी छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो, तुड़वाया रिश्ता, हुई FIR

Bulandshahr News: आशिक मिजाज शिक्षक ने छात्रा के मंगेतर को उसकी वीडियो और फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वाया दिया। छात्रा ने शिक्षक पर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।;

Update:2025-04-12 09:57 IST

शिक्षक ने मंगेतर को भेजी छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में राजकीय महिला पॉलिटेक्निकल कालेज अरनिया खुर्जा का शिक्षक जितेंद्र सिंह बटुकनाथ बन बैठा। अपने से बहुत कम उम्र की छात्रा को पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके साथ वीडियो और फोटो बनाए, जब छात्रा का रिश्ता तय हो गया तो आशिक मिजाज शिक्षक ने छात्रा के मंगेतर को उसकी वीडियो और फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वाया दिया। छात्रा ने शिक्षक पर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि शिक्षक जितेंद्र की हरकतों से परेशान छात्रा ने अब शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। हालांकि आरोपी शिक्षक फरार है।

लिव इन रिलेशन में रहने को ब्लैकमेल कर रहा अधेड़ शिक्षक

जनपद की एक छात्रा राजकीय महिला पलीटैक्नक स्कूल अरनियाँ खुर्जा में पढ़ती थी। उसी कालेज में जितेन्द्र कुमार पुत्र मलखान सिंह भी शिक्षक है। छात्रा कालेज के साथ साथ शिक्षक से ट्यूशन भी पढ़ने जाती थी। जिस कारण शिक्षक जितेन्द्र कुमार छात्रा पर मोहित हो गया, छात्रा के साथ फोटो व विडियो आदि बना लिए। आरोप है कि छात्रा का रिश्ता इटावा जनपद के एक युवक से हो गया, रिंग सेरेमनी की बात जब शिक्षक को पता चली तो छात्रा की मोहब्बत में पागल अधेड़ शिक्षक ने छात्रा और अपने फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए, जिसके बाद युवक ने रिश्ता तोड़ दिया।

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि शिक्षक जितेन्द्र फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकियां दे रहा है। लिव इन रिलेशन में रहने के लिए छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि 19.3.25 को जब छात्रा बीए का पेपर देने जा रही थी तो रास्ते में रोककर शिक्षक जितेन्द्र ने फिर धमकियां दी। खुर्जा के CO विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आशिक शिक्षक जितेंद्र के खिलाफ BNS की धारा 77, 78, 351(2), 356(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

Tags:    

Similar News