Bulandshahr News : खुर्जा और अरनिया में गौकशो से मुठभेड़, 3 हुए लंगड़े, 4 गिरफ्तार
Bulandshahr News : बुलंदशहर के खुर्जा में गौ हत्या करने के लिए बाग में एकत्र हुए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।;
खुर्जा और अरनिया में गौकशो से मुठभेड़, 3 हुए लंगड़े, 4 गिरफ्तार (social media)
Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में गौकशो की खैर नहीं, बुलंदशहर के खुर्जा में गौ हत्या करने के लिए बाग में एकत्र हुए बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा में 2 बदमाश लंगड़े हो गए एक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जब कि फरार हुए 2 बदमाशो में से एक अरनिया थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पुलिस सजगता से खुर्जा में गौ हत्या की वारदात बच गई। पुलिस ने मौके से 2 जिंदा गाय भी बरामद की है।
योगी राज में गौ हत्या करने जा रहे थे, पुलिस ने कर दिए लंगड़े
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि बीती रात खुर्जा कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ बदमाश गौकशी की वारदात करने की फिराक में है। पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी। लखावटी बंबे के निकट एक ईको कार को रुकने का इशारा किया,पीछा कर रही पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश
अकरम पुत्र अनीश निवासी खुर्जा नगर और आरिफ पुत्र हमीद निवासी खुर्जा नगर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। असलम पुत्र कबीर निवासी टंकी वाला मौ0 कस्बा व थाना टप्पल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया, जब कि फरार हुए दो बदमाशो में से एक बदमाश अरनिया पुलिस के निशाने पर आ गया जहां अरनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने पुलिस टीम के साथ बदमाश को घेराबंदी की और मुठभेड़ में वसीम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी खुर्जा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस सजगता से गौ कशी की वारदात बची
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस सजगता से इलाके में गौ कशी की वारदात बच गई। बदमाश खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक आम के बैग में बदमाश गौ काशी की वारदात करने की फिराक में थे, पुलिस ने जहां बाग से दो जिंदा गौवंश, गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को बरामद किया है। वही बदमाशों के कब्जे से एक ईको कार ,2 बाइक,अवैध असहला,जिंदा और खोखा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। खुर्जा के बदमाश आरिफ पर 9, वसीम पर 10 संगीन मामले दर्ज हैं।