Bulandshahr News: पहासू में सरे शाम मुठभेड़,अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के चाचा भतीजे हुए लंगड़े

Bulandshahr News: लंगड़े हुए चाचा भतीजे ने 4 दिन पूर्व पहासू के भाग्य श्री ज्वेलर्स से लूटी गई 21अंगूठियों सहित 106 ग्राम आभूषण, अवैध तमंचे, बाइक आदि बरामद किए है।;

Update:2025-04-11 20:49 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना पुलिस और बदमाशो के बीच सरे शाम मुठभेड़ हो गई।एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सादिक जाफरी और समीर बेग पैर में पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए है। लंगड़े हुए चाचा भतीजे ने 4 दिन पूर्व पहासू के भाग्य श्री ज्वेलर्स से लूटी गई 21अंगूठियों सहित 106 ग्राम आभूषण, अवैध तमंचे, बाइक आदि बरामद किए है।

मुठभेड़ में महाराष्ट्र का सादिक जाफरी, कर्नाटक का समीर बेग हुआ लंगड़ा

बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह व स्वाट टीम देहात प्रभारी पम्मी चौधरी ने मुखबिर की सूचना के बाद नगला फतिहाबाद बम्बा पुल के पास संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों की चैकिंग शुरू कर दी, इसी दौरान ग्राम बनैल की तरफ से एक बाइक पर आ रहे दो संदिग्धयो ने पुलिस द्वारा रोकने पर वापस भागने लगे, पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।

पामिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थंकी गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शादिक जब्बार जाफरी पुत्र जब्बार जाफरी निवासी स्वामी विवेकानन्द नगर थाना वशिन्द धागांव जनपद थाणे(महाराष्ट्र), और समीर बेग पुत्र हिम्मत लाल बेग निवासी कोतवाल मौहल्ला थाना कुडाची जनपद बैलगावी (कर्नाटक ) के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 दिन पहले पहासू में ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठियों का बॉक्स ले उड़े थे शातिर

 एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने घायल बदमाशों से पूछताछ के बाद बताया कि 6-4-2025 को पहासू में भाग्य श्री ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर 21 अंगूठियों से भरा बॉक्स उड़ा फरार हो गए थे। आगरा , बिजनौर व मथुरा में भी लूट की वारदातें करने की स्वीकारोक्ति की हैं। पुलिस ने ईरानी गैंग के चाचा भतीजे के कब्जे से 106 ग्राम आभूषण, अवैध तमंचे, बाइक आदि बरामद की है।

Tags:    

Similar News