Bulandshahr News: पहले रमजान को कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने की परंपरा शुरू करने पर 20 के खिलाफ FIR
Bulandshahr News: अनूपशहर में मोरी गेट स्थित कब्रिस्तान में बने हाल में पहले रमजान को कुछ नमाजियों द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश की गई।;
पहले रमजान को कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने की परंपरा शुरू करने पर 20 के खिलाफ FIR (Social Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर में मोरी गेट स्थित कब्रिस्तान में बने हाल में पहले रमजान को कुछ नमाजियों द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश की गई। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा नई परंपरा शुरू करने का काम किया। उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने 10 नामजद और 8-10अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 196 (1) बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सतर्कता के बावजूद ये हरकत!
यूपी में योगी सरकार के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी जाति धर्म द्वारा कोई ऐसी नई परंपरा शुरू न हो जिससे सद्भाव को खतरा पैदा होने की संभावना हो, सरकार के आदेशों के पालन को पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय रहा, लेकिन इसके बावजूद बुलंदशहर के अनूपशहर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां पहले रमजान को कुछ लोगों ने मोरी गेट के पास स्थित कब्रिस्तान में बने एक हाल में एकत्र हो नमाज पढ़ने की कोशिश की। इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक माह बाद उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने इस संबंध में अनूपशहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानिए क्या है FIR में
उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि 1.3.25 को कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्रिस्तान में बने हाल में नमाज पढने का प्रयास किया गया था । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और नई प्रथा (कब्रिस्तान में नमाज) के संदर्भ में पूछताछ की गई तो ये नमाजी लोग वहां से चले गये। जिसके संबंध में विस्तृत जांच की गई तो पाया कि 20 लोग यहां द्वारा योजना बनाकर इस कब्रिस्तान में नमाज पढने का प्रयास किया गया था जिससे सांप्रदायिक सोहार्द बिगडने की पूर्ण संभावना हो गई थी। जिसका विरोध हिन्दू संप्रदाय के कुछ लोगो द्वारा किया गया था।
इन पर हुई FIR
उपनिरीक्षक राकेश सिंह ने अनूपशहर कोतवाली में युसुफ पुत्र वहीद , फारूख हाजी पुत्र वहीद, बन्टी पुत्र राहत खां, अबजाल पुत्र बाबू खां , शकील मास्टर पुत्र अब्दुल लतीफ, शाबान कुरैशी पुत्र बजरूद्दीन व रहीश पुत्र दानपुरिया, शरीफ पुत्र दाऊद हुसैन, शाजिद पुत्र अब्बा उर्फ कमरूद्दीन, असलम पुत्र रफीक निवासीगण अनूपशहर एवं इनके साथी 08/10 अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध BNS की धारा 196 (1) बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।