स्वागत में स्मृति ईरानी रहीं व्यस्त, सऊदी से भाई का शव मंगवाने के लिए भाई लगाता रहा गुहार

अमेठी जिले का एक परिवार अपने बेटे के शव के लिए बीते तीन माह से इंतजार कर रहा है, लेकिन इस परिवार का कोई सुनने वाला नहीं है। सांसद वरुण गांधी व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से परिवार गुहार लगाने के बाद भी आज तक बेटे का शव उनके पास नहीं पहुंचा। मृतक का भाई शव लाश पाने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहा है।

Update:2019-01-05 11:38 IST

अमेठी: अमेठी जिले का एक परिवार अपने बेटे के शव के लिए बीते तीन माह से इंतजार कर रहा है, लेकिन इस परिवार का कोई सुनने वाला नहीं है। सांसद वरुण गांधी व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से परिवार गुहार लगाने के बाद भी आज तक बेटे का शव उनके पास नहीं पहुंचा। मृतक का भाई शव लाश पाने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहा है।

यह भी पढ़ें.....एशियाई कप फुटबाल: आज से शुरू हो रहा है अबुधाबी में , भारत का मैच थाईलैंड से कल

स्मृति ईरानी का वीडियो वायरल

कल यानी शुक्रवार को अमेठी के दौर पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मृतक के भाई ने शव मंगवाने के लिए गुहार लगाने की कोशिश की, लेकिन वह स्वागत सत्कार कराने में व्यस्त थीं। स्मृति ईरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भाई उनकी गाड़ी के पास खड़ा होकर गुहार लगा रहा है, लेकिन वह स्वागत में व्यस्त नजर आ रही हैं।

दरअसल अमेठी के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी जब जगदीश विधानसभा क्षेत्र के शुकुल बाजार पहुंची तभी उनकी गाड़ी के पास मुकेश कुमार नाम का युवक उनकी गाड़ी के पास आ गया। आंखों में आंसू लिए हाथ जोड़कर कह रहा था कि दीदी, सऊदी अरब में मेरे भाई की मौत हो गई है और 3 महीने बीत जाने के बाद भी शव नहीं आ पाया है। लेकिन केंद्रीय मंत्री उसकी बातों को तवज्जों नहीं दी और अनसुना कर दिया। वह गाड़ी में बैठकर गुलदस्ते लेती रहीं। गांड़ी के पास पहुंचे एक व्यक्ति ने उसे वहां से हटा दिया।

यह भी पढ़ें.....नेहा कक्कड़ का खुलासा-ब्रेकअप के बाद हुई इसका शिकार

अचानक हार्ट अटैक से हो गई मौत

यह पूरा मामला अमेठी जिले के शुकुल बाज़ार थाना क्षेत्र के सत्थिन गांव का है। श्री चन्द्र का बेटा दिनेश कुमार चार साल पूर्व रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब के दम्माम शहर में कमाने गया था। घरेलू ड्राइवर (साइक-खास) के वीजे पर यहां पहुंचने के बाद उसने काम शुरू किया। इस बीच घर से दूर दिनेश की 23 सितंबर को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

विदेश मंत्री से भी लगा चुका है गुहार

भाई मुकेश कुमार ने दिनेश की लाश को स्वदेश लाने का बीड़ा उठाया और वो विदेश मंत्रालय पहुंचा। यहां कुछ दिन चक्कर काटने के बाद नतीजा हाथ नहीं लगा तो उसने पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव अखिलेश कुमार से मुलाकात किया। उन्होंने विदेश मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव विजय प्रकाश दिवेदी को 26 सितंबर 2018 को पत्र लिखा। ठीक दो दिन बाद उसनें केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर सांसद वरुण गांधी से 28 सितंबर 2018 को भेंट किया।

यह भी पढ़ें.....थाईलैंड में पाबुक तूफान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिशें जारी

इन नेताओं ने भी विदेश मंत्री को लेटर लिखा। अंत में 15 नवंबर 2018 को खाड़ी प्रभाग के अवर सचिव (एसकेवाईसी) आर. श्रीनिवास ने विदेश मंत्रालय को एक लेटर लिखकर जानकारी दी कि सऊदी दूतावास से बराबर संपर्क में है। वहां जांच जारी है और वो लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का वेट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News