कानपुरः टॉयलेट न होने पर ससुराल छोड़कर चर्चा में आई यूपी के महराजगंज की प्रियंका भारती के बाद अब कानपुर में एक दुल्हन ने ससुराल में टॉयलेट न होने पर शादी से इनकार कर दिया । इतना ही नहीं दुल्हन के इस फैसले से प्रभावित होकर एक लड़के ने उससे शादी के लिए हां कर दी।
क्या है पूरा मामला
-कानपुर के देहली सुजानपुर में रहने वाली नेहा की शादी कानपुर के गुजैनी के हिमांशु से तय हो गई थी।
-नेहा को जब पता चला कि जिस घर में वो दुल्हन बनकर जाने वाली है वहां टॉयलेट (शौचालय) तक नहीं है।
-यह बात नेहा को नागवार गुजरी और उसने तुरंत इस शादी से इनकार कर दिया।
-नेहा की इस सोच और उसके जज्बे से प्रभावित होकर कानपुर के सर्वेश नाम के युवक ने नेहा को अपनी पत्नी बनाने का फैसला किया है।
-दोनों परिवारों की सहमति के बाद कानपुर के डीएवी लाॅन मे कायस्थ समाज संस्था के सौजन्य से उनकी शादी हुई।
यह भी पढ़ें... युवक की दूसरी शादी का सपना रहा अधूरा, पत्नी ने मचाया बवाल
सर्वेश ने क्या कहा
-टॉयलेट का हर घर में होना जरूरी है, जिससे घर की बहू-बेटियों को बाहर न जाना पड़े।
-इस पहल का सभी को सम्मान करना चाहिए।
-सर्वेश ने नेहा के साहस की तारीफ की और समाज में फैली इस तरह की बुरइयों को दूर करने में मदद का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें...ससुराल जाने से महिला ने किया इनकार तो गुस्से में पति ने काट दी नाक
नेहा ने क्या कहा
-मेरी शादी जिस घर में हो रही थी वह कानपुर महानगर में है।
-लेकिन उस घर में टॉयलेट तक नहीं है इससे घरवालों के सामजिक स्तर और सोच का पता लगाया जा सकता है।
-इसलिए मैंने फैसला करने मे एक पल का भी देर नहीं की और शादी करने से इनकार कर दिया।