योगी सरकार का तोहफा, आशा बहुओं को मिलेंगे इतने रूपये
ईको पार्क आडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।;
कानपुर: कानपुर देहात के ईको पार्क आडिटोरियम में आज आशा बहुओं का सम्मेलन किया गया । यूपी सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन में मौजूद विधायक, डीएम और सीडीओ ने मुख्यमंत्री के नए संदेश को पढ़कर आशाओं को सुनाया । राज्यमंत्री ने योगी सरकार द्वारा इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह दिए जाने की सराहना भी की । अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र और सहायता राशि देकर सम्मानित भी किया।
ये भी देखें : ISRO- बम्पर नौकरियाँ! अगर आजमाना है हुनर तो तुरंत करें आवेदन
राज्यमंत्री अजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
ईको पार्क आडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।
उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याण कारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
ये भी देखें : चंद्रयान-2 खुलासा! रास्ता भटकने के बाद भी आ सकती है अच्छी खबर
उन्होंने आशाओं से कहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सम्मिलित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे जिससे लोग स्वास्थ्य रहे।
इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह अतिरिक्त पोत्साहन राशि मिलेगी
आशाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायें साथ ही उन्होंने कहा कि आशाओं को सम्मेलनों में दी जा रही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह अतिरिक्त पोत्साहन राशि मिलेगी । आशा बहनें गांव के प्रत्येक परिवार से परिचित होती हैं । जिससे वह स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी सभी । तक आसानी से पहुचा सकती हैं ।
ये भी देखें : हो जाएं अलर्ट! कभी भी भीषण बारिश मचा सकती है कोहराम
जब ग्रामीण क्षेत्र एवं जनता स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के अन्य कार्यक्रमों को भली-भांति समझेगी तभी उसका लाभ मिलेगा जिससे समाज स्वस्थ्य और समृद्ध होगा तभी जनपद स्वस्थ्य व उन्नतिशील होगा। उन्होंने आशाओं से कहा कि आप सभी लोग हमारे साथ मिलकर जो कार्य कर रहे है वह सराहनीय है । अपने कार्य को लगन के साथ करें ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा मनुष्य की मुख्य बुनियादी जरूरतें है । उन्होंने कहा कि आशा बहनें निराश न हो तथा सजग होकर अपने कार्यों को सम्पादित करें तथा देश व समाज में अपना नाम रोशन करें अगर किसी आशा को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह हमसे मिलकर अपनी समस्या बता सकती हैं। समस्या का निदान अवश्य कराया जायेगा।