Sonbhadra News: तालाब में उतराता मिला दो बच्चों का शव, 15 घंटे से थे लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनरदेवा गांव के बैगान बस्ती निवासी लालू 8 वर्ष पुत्र दिनेश बैगा और शिवम 12 वर्ष पुत्र महेंद्र बैगा रविवार की शाम अचानक घर से लापता हो गए।;

Update:2025-04-13 15:16 IST

sonbhadra news

Sonbhadra News: घर से अचानक लापता हुए दो बच्चों का 15 घंटे बाद, बगल गांव स्थित तालाब में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है कि नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। इस कारण डूबने से मौत हो गई। मौत का सही कारण क्या है? इसकी जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनरदेवा गांव के बैगान बस्ती निवासी लालू 8 वर्ष पुत्र दिनेश बैगा और शिवम 12 वर्ष पुत्र महेंद्र बैगा रविवार की शाम अचानक घर से लापता हो गए। परिवार के लोगों ने समझा कि आसपास कहीं खेलने के लिए गए होंगे। देर शाम तक जब वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी सलामती को लेकर चिंतित हो उठे। देर रात तक उनकी तलाश की जाती रही लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

रविवार की सुबह 9 बजे के करीब कुछ लोगों की नजर बगल गांव स्थित बरबसपुर गांव में तालाब की तरफ गई तो देखा कि दो बच्चों का शव तालाब में उतराया हुआ था। यह देख गांव के लोग भौचक उठे। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बच्चों का शश मिलने की जानकारी पाकर बनरदेवा गांव से भागते हुए, बरबसपुर गांव पहुंचे तो देखा कि लालू और शिवम दोनों का शव तालाब में उतराया हुआ था। यह देख परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। घटना की जानकारी पाकर पहुंची करमा पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर जरूरी मालूमात हासिल किए। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कराई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

देर तक बनी रही करूण-क्रंदन की स्थिति

मौके पर दोपहर बाद तक करुण क्रंदन की स्थिति बनी रही। जहां एक तरफ कुछ लोगों द्वारा नहाते वक्त बच्चों के डूबने का दावा किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। घटना की सच्चाई क्या है इसकी जानकारी के लिए लोगों की निगाहें आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई थीं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक करमा पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। उधर, घटना को लेकर गांव में कोहराम की स्थिति बनी हुई थी।

Tags:    

Similar News