Sonbhadra News: जामजोन में तब्दील नेशनल हाइवे पर घंटों जाम, विकल्प पर नहीं ध्यान, राज्यमंत्री बोले - जल्द मिलेगी समस्या से निजात
Sonbhadra News: मुर्धवा मोड़ से लेकर रेणुकूट, पिपरी, रिहंद डैम पुल एरिया में, लगे जाम में फंसे लोग, घंटों उमस और प्यास से तड़पते रहे। भीषण यात्रा के चलते तमाम लोगों को यात्रा बीच में ही खत्म कर वापस लौटना पड़ा।;
जामजोन में तब्दील नेशनल हाइवे पर घंटों जाम (photo: social media)
Sonbhadra News: रेणुकूट और अनपरा के बीच जामजोन में तब्दील हो चुके रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को घंटों जाम की स्थिति बनी रही। अवकाश का दिन होने के कारण, स्कूली बच्चों-कागकाजी लोगों को राहत रही लेकिन रेणुकूट स्थित विभिन्न उद्यमों में शिफ्ट ड्यूटी पर जाने वालों, ट्रेन पकड़ने सहित अन्य गंतव्य के लिए निकले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जगह-जगह तीन राखड़ लदे ट्रकों के खराब होने से, कई किमी तक भीषण जाम की स्थित बनी रही। मुर्धवा मोड़ से लेकर रेणुकूट, पिपरी, रिहंद डैम पुल एरिया में, लगे जाम में फंसे लोग, घंटों उमस और प्यास से तड़पते रहे। भीषण यात्रा के चलते तमाम लोगों को यात्रा बीच में ही खत्म कर वापस लौटना पड़ा।
जल्द शुरू होगा एनएच के चौड़ीकरण-बाइपास का कार्यः राज्यमंत्री
आए दिन इस तरह की बनती स्थिति को लेकर जहां लोगों में नाराजगी की स्थिति बनती रही। वहीं, जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे ओबरा विधायक एवं राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने दावा किया कि जल्द लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। बताया कि एनएच निर्माण में वन विभाग की तरफ से फंसा पेंच खत्म हो गया है। वन विभाग एरिया से गुजरने वाले हाइवे के लिए एनओसी की जरूरत है जो उपलब्ध हो गई है। बताते चलें कि दो लेन वाले हाइवे को जहां फोर लेन में तब्दील किया जाना है। वहीं, आबादी क्षेत्र अनपरा, रेणुकूट, दुद्धी, विंढमगंज के लोगों को इस चौड़ीकरण से दिक्कत न होने पाए, इसके लिए चारों जगहों पर बाईपास का निर्माण किया जाना है।
मंत्री का दावा - वैकल्पिक मार्ग के लिए भी जल्द शुरू होगा सर्वे
बताते चलें कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग और रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते दबाव और तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे हादसों को कम करने के लिए, अनपरा-ओबरा एरिया से होकर घोरावल के लिए वैकल्पिक रास्ते की लंबे समय से मांग की जा रही है। इसको लेकर पूर्व में नक्सल एरिया के विकास योजना के तहत तीन सौ करोड़ की कार्ययोजना भी बनाई गई थी लेकिन गृह मंत्रालय से मंजूरी न मिलने के कारण, प्लान मूर्तरूप नहीं ले पाया गया। अब राज्यमंत्री का दावा है कि हाइवे के विकल्प के रूप में ओबरा-परसोई मार्ग को फफराकुंड, खाड़र-खैराही, कुलडोमरी होते हुए सीधे अनपरा से जोड़ने को लेकर पहल शुरू हो गया है। बताया कि इसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने इसको लेकर जल्द सर्वे शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है।