Sonbhadra News: जुगाड़ सिस्टम से संचालित प्राइवेट अस्पतालों पर हो कार्रवाई, व्यापार संगठन ने उठाई आवाज

Sonbhadra News: व्यापार मंडल की बैठक में कहा गया कि ट्रामा सेंटर के नाम से चलाए जा रहे प्राइवेट अस्पताल मरीज का शोषण करने में लगे हुए हैं। शिकायत के बाद भी ऐसे सेंटरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही।;

Update:2025-04-15 16:52 IST

sonbhadra news

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र के साथ ही, जिले के कई हिस्सों में जुगाड़ सिस्टम से संचालित दर्जनों अस्पतालों की जांच और प्रभावी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की तरफ से ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने और ट्रामा सेंटर तथा मल्टीस्पेशिलिटी लिखे अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों, मानकों की भी प्रभावी जांच और जरूरी एक्शन लेने की मांग उठाई गई है। जिला मुख्यालय स्थित राबटसगंज शहर में सिटी अस्पताल का संचालन न किए जाने से लोगों का, प्राइवेट, खासकर जुगाड़ सिस्टम से संचालित अस्पतालों की तरफ से किए जाने वाले आर्थिक शोषण पर एतराज जताया गया है और नगर में पुराने जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन होने के बावजूद, किराए के मकान में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालन पर भी सवाल उठाते हुए, नगर के मध्य जल्द सिटी अस्पताल का संचालन कराए जाने की मांग उठाई है।

मुख्यालय पर मंगलवार को व्यापार संगठन की बैठक में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी विसंगतियों पर गहरी नाराजगी जताई गई। कहा कि जिला चिकित्सालय से लेकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कई सेवाएं वेंटिलेटर स्थिति में बनी हुई हैं। मरीजों को एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

ट्रामा सेंटर के नाम से चलाए जा रहे अस्पताल कर रहे मरीजों का शोषण

व्यापार मंडल की बैठक में कहा गया कि ट्रामा सेंटर के नाम से चलाए जा रहे प्राइवेट अस्पताल मरीज का शोषण करने में लगे हुए हैं। शिकायत के बाद भी ऐसे सेंटरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही। जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि राबटर्सगंज शहर की आबादी लगभग दो लाख है। बावजूद इस शहर में अब तक सिटी अस्पताल का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। सरकार के कई मंत्रियों की तरफ से इसको लेकर आश्वासन भी दिए जा चुके हैं लेकिन अब तक सिटी हास्पीटल को लेकर किया गया कोई भी वायदा मूर्तरूप नहीं ले पाया है।

1429 गांवों की आबादी के लिए नहीं उपलब्ध हैं बेहतर सुविधाएं

जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कहा कि जिले में कुल 1429 गांव हैं। इस आबादी को जिले में सबसे बेहतर इलाज के वायदे के साथ मुख्यालय पर जिला अस्पताल संचालित है लेकिन वहां भी कई सुविधाएं वेंटिलेटर स्थिति में हैं। इसके चलते हर दिन जिला असपताल से भी कई गंभीर मरीज निजी अस्पताल या वाराणसी रेफर कर दिए जा रहे हैं। कहा कि मरीज को रेफर करने का कारण क्या है? इसका उल्लेख करने का कई बार अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी स्तर से भी निर्देश भी दिए गए बावजूद इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया।

सामान्य उपचार तक ही सिमटे हैं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर

नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन एवं महामंत्री जसकीरत सिंह ने कहा कि राबटर्सगंज शहर से जिला अस्पताल की दूरी छह किमी है। देर रात वहां आने-जाने के लिए कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों की तरफ से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हेल्थ एवं वेल्नेस सेंटर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही न्यू कालोनी में नगरीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालन का दावा किया जाता है लेकिन इन सेंटरों का उपयोग सिर्फ सामान्य बीमारियों के ही उपचार तक सीमित है। वह भी सुविधा दिन में एक निर्धारित समय के लिए ही मौजूद हैं।

पुराने जिला अस्पताल का बड़ा हिस्सा निष्प्रयोज्य

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष टीपू अली, दीप सिंह पटेल, नगर संयोजक अमित अग्रवाल ने एक तरफ किराए के कमरे में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालित किया जा रहा है। दूसरी तरफ नगर के मध्य पुराने जिला अस्पताल के भवन का एक बड़ा हिस्सा निष्प्रयोज्य होने के बावजूद, सिटी अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है।

एचआईवी के बढ़ते संक्रमण पर जताई गई चिंता

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल ने बढ़ते एचआईवी संक्रमण पर चिंता जताई। कहा कि जिले में 1368 एचआईवी संक्रमित मरीज पंजीकृत हैं। इसमें 665 पुरुष और 536 महिलाएं हैं। उनके अलावा 68 बच्चे भी हैं जिनको यह संक्रमण माता-पिता से मिला है। इसको देखते हुए संजीदगी भरे कदम उठाने की जरूरत है। दिनेश कुमार सिंह, यशपाल सिंह चंदेल, विनोद कुमार जायसवाल, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल, प्रतीक केसरी ,शिवम केसरी, गुरप्रीत सिंह सोखी, पंकज कनोडिया, प्रमोद कुमार गुप्ता, अभिषेक साहू, अभिषेक सोनी, मुकेश सोनी, दीपक सोनी आदि ने भी स्वास्थ्य सेवा के बेहतरी की मांग की।

Tags:    

Similar News