Mainpuri News: तेज वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Mainpuri News: मैनपुरी में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया है जब एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।;

Update:2025-04-13 14:49 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के ओछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक पर जा रहे दो भाइयों को तिरफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक पर गिर गई। इस दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा जब भी रूप से घायल हो गया।

दावत से लौट रहे थे बाइक सवार

मैनपुरी में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया है जब एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करने का काम किया गया। मामले को लेकर बताया गया की घटना ओछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भगवतपुर इलाके की है। यहां घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आशा में रहने वाले दो सगे भाई बाइक पर सवार होकर शादी के कार्यक्रम में गए थे तभी वहां से शनिवार को देर रात बाइक से वापस लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दूसरे की हालत नाजुक

बताते चले कि इस सड़क दुर्घटना में तेजवीर नाम के व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उनका भाई अकल बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे तुरंत पुलिस के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल की तरफ से फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों की देखने की उनका बेहतर इलाज किया जाएगा। वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा घायल है वहीं पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है। परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News