Mainpuri News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, बरामद की 365 लीटर कच्ची शराब

Mainpuri News: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जगह-जगह पर पुलिस नकली शराब बनाने वाले लोगों के अड्डों पर छापा मार रही है और कार्रवाई भी कर रही है।;

Update:2025-04-03 16:21 IST

mainpuri news

Mainpuri News: पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एलाऊ थाने की पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया जिसके तहत भारी मात्रा में कच्ची नकली शराब को बरामद किया गया।

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मैनपुरी में अवैध शराब का धंधा किसी भी हाल में ना हो सके और अब तरीके से कोई शराब न बना सके। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जगह-जगह पर पुलिस नकली शराब बनाने वाले लोगों के अड्डों पर छापा मार रही है और कार्रवाई भी कर रही है। ऐसा ही कुछ एलाऊ इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची नकली शराब को बरामद करने का काम किया। बरामद की गई शराब को लेकर पता चला कि पुलिस को आपराधिक सूचना मिली थी कि नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से 365 लीटर कच्ची नकली शराब को बरामद किया गया। साथ ही साथ शराब को बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।

शराब को किया गया नष्ट

पुलिस टीम के द्वारा बरामद की गई 365 लीटर कच्ची शराब को लेकर शराब को नष्ट करने का आदेश दिया गया जिसके बाद गड्ढा खोदकर कच्ची शराब को नष्ट करने का काम किया गया तो वहीं बरामद किए गए सामान को भी नष्ट किया गया। इस मामले में करहल क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी लोग नकली शराब या फिर अवैध तरीके से शराब को बेचने का काम करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्यवाही से आसपास के इलाके में पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से नकली शराब बनाने और अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

Tags:    

Similar News