Mainpuri News: दबंगों ने मंदिर के पुजारी को दी धमकी, पुलिस से की शिकायत

Mainpuri News: एक पुजारी डर के माहौल में रहने को मजबूर हो गया है। पुजारी ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वह लगातार उनको परेशान कर रहे हैं।;

Update:2025-03-27 17:20 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के करहल इलाके में बने एक मंदिर के पुजारी को कुछ लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पुजारी ने नजदीकी थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डर के माहौल में रह रहा पुजारी

मैनपुरी में एक पुजारी डर के माहौल में रहने को मजबूर हो गया है। पुजारी ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वह लगातार उनको परेशान कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटामल मंदिर का है। यहां मंदिर पर राम बहादुर नाम के पुजारी रहा करते हैं जो मंदिर की देखरेख करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि कल उनके पास कुछ लोग पहुंचे जिन्होंने डराने धमकाने का काम किया वहीं एक महिला ने मेरे पास मौजूद चाबी को छीन लिया और चप्पल दिखाते हुए करने की दी। बताया गया की मंदिर परिसर में आसपास के लोग उसमें अपना सामान रखने का काम करते थे तो वही गंदगी फैलाते थे जब पुजारी ने इस बात से मना किया तो लोग नाराज हो गए हो पुजारी को धमकी देने लगे।

तहसील में पहुंचकर पुजारी ने की कार्रवाई की मांग

तहसील में पुजारी ने उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार द्विवेदी को पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। वही शिकायती पत्र में संतोष, नरेश छोटे और उनके घर मौजूद कई महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए। इस मामले को एसडीएम ने गंभीरता के साथ किया और पुलिस को आदेश दिए कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जाए।

एसडीएम ने धार्मिक स्थल को लेकर कहा कि है आस्था का केंद्र है और किसी भी तरीके का यहां माहौल खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मंदिर की जमीन पर कोई भी कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। वह इस मामले में पुलिस को भी जानकारी दी जा चुकी है और पुलिस भी पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही है।

Tags:    

Similar News