Mainpuri News: विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव, 2 साल पहले हुई थी शादी

Mainpuri News: नगला रते गांव में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां विवाहिता के शव जो कब्जे में लिया।;

Update:2025-03-29 18:23 IST

विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव, 2 साल पहले हुई थी शादी (Photo- Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी जिले में एक महिला का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा।

फांसी के फंदे पर शव लटकता मिलने से इलाके में फैली सनसनी

बताते चलें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला रते गांव का है। जहां शुक्रवार की देर रात विवाहिता के परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया है। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया।

अतिरिक्त दहेज को लेकर की गई हत्या

विवाहिता के पिता आनंद स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपनी बेटी बीना की शादी आज से 2 साल पहले की थी। शादी में जरूर का सभी सामान दिया था साथ ही साथ मोटरसाइकिल भी दी थी।

लेकिन लगातार मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था और अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। कई बार पारिवारिक पंचायत भी की जा चुकी उसके वावजूद भी मेरी बेटी को परेशान किया जाता रहा। मेरी बेटी को शुक्रवार की रात में परेशान किया गया उसकी हत्या कर दी गई फिर फांसी के फंदे पर उसको लटका दिया गया।

फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के बारे में पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News