Mainpuri News: विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओन्हा इलाके का है। यहां शुक्रवार की देर रात कुछ लोग सड़क के रास्ते से होकर गुजर रहे थे।;

Update:2025-03-22 14:12 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के करहल इलाके में विशालकीय अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर अजगर को पकड़ने का काम किया।

अजगर को देख लोगों के फूले हाथ पाँव

मैनपुरी में उस समय लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला जब उनके सामने अचानक से बड़ा अजगर आ गया। घर को देखने के बाद लोग सहम गए और डर गए फिर बाद में वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। बताते चलें कि मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओन्हा इलाके का है। यहां शुक्रवार की देर रात कुछ लोग सड़क के रास्ते से होकर गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर सड़क किनारे एक बड़े अजगर पर पड़ गई। अजगर दिखाई देने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ का जमाबड़ा लग गया। वहीं लोगों के द्वारा अजगर निकलने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

गांव में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना जैसे ही वन विभाग की टीम को हुई वैसे ही टीम मौके पर पहुंच गई जहां पर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद आखिर में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने का काम किया। अजगर को पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

वन विभाग की टीम के द्वारा बताया गया कि अक्सर जंगल से लगे गांव में ऐसे जीव जंतु आते जाते रहते हैं। अगर आप लोगों को कभी भी जहरीला सांप या फिर अजगर दिखाई दे तो आप बिल्कुल ना घबराए इसके बारे में वन विभाग की टीम को सूचना दें इसके बाद सही समय पर पहुंचकर इनको पकड़ने का काम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News