Mainpuri News: मकान का लेंटर गिरने से एक की हुई मौत, तीन घायल

Mainpuri News:मैनपुरी में परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब अचानक से एक लेंटर नीचे गिर गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।;

Update:2025-03-13 17:20 IST

मकान का लेंटर गिरने से एक की हुई मौत तीन घायल (Photo- Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी में अचानक से एक जर्जर मकान का लेंटर नीचे गिर गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि मामला घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरासी गांव का है। यहां एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ में मोबाइल पर कपड़े देख रही थी तभी अचानक से उसके मकान का जर्जर हिस्सा लैंटर नीचे गिर गया। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसमें महिला दब गई। परिवार के लोग तुरंत महिला को अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे इमारत घोषित कर दिया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

बताया गया कि करतार सिंह का घर काफी जर्जर था। करतार सिंह जी घर पर शादी की तैयारी चल रही थी तभी अचानक से लेटर नीचे गिर गया और उनकी पत्नी सरिता की मौत हो गई जबकि उनकी दो बच्चियां घायल हो गई जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा।

वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि करतार सिंह के मकान से अचानक से जोरदार आवाज आई हम लोगों ने दौड़ कर देगा तो उनकी पत्नी उसमें दबी वही थी जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और अस्पताल तक पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। वही इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

Tags:    

Similar News