Mainpuri News: शादी से लौट रहे बाइक से बाहर तीन लड़कों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

Mainpuri News: मैनपुरी से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक ट्रक ने तीन लड़कों को टक्कर मार दी।;

Update:2025-02-26 15:23 IST

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी में बेकाबू ट्रक का कहर देखने को मिला है। जहां बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं तीन लड़कों को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस

मैनपुरी में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धाराऊ इलाके की है। यहां एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के शादी समारोह के कार्यक्रम से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सभी लड़के जमीन पर गिर गए जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जहां दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मरने वाले की हुई पहचान

सड़क दुर्घटना को लेकर पता चला कि पिता का नाम लकी उर्फ अंश है जो की नगरिया बढ़ेरी का रहने वाला है। घायलों के बारे में पता चला कि एक का नाम समीर है तो दूसरे का नाम रितिक है। घटना के बारे में मृतक के मामा अजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भांजा बाइक पर सवार होकर दो दोस्तों के साथ शादी समारोह के कार्यक्रम में गया हुआ था वापस आते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना से जुड़े ट्रक की तलाश की जा रही है। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News