Mainpuri News: प्रधान पर हमले के आरोप में पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़, हुआ गिरफ्तार

Mainpuri News: पुलिस की गोली से घायल बदमाश को लेकर बताया गया कि आरोपी आशीष ने ग्राम कंचनपुर में पहुंचकर वर्तमान प्रधान प्रदीप यादव और उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया था। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे।;

Update:2025-03-20 14:32 IST

प्रधान पर हमले के आरोप में पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़   (photo: social media )

Mainpuri News: मैनपुरी में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस काम करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ करहल इलाके में देखने को मिला, जहां पर पुलिस और बदमाश की सीधी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने का काम किया।

मामले को लेकर बताया गया कि बीती देर रात को करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुजिया नहर पुल के पास एक बदमाश के पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी। जैसे ही पुलिस नहर के पुल पर पहुंच वैसे ही पुलिस से उसका सामना हो गया। आरोपी ने पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तो वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लग गई। मामले को लेकर बताया गया कि पकड़े गए आरोपी का नाम आशीष उर्फ बिट्टा है जिसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित था।

प्रधान और उसके परिवार के ऊपर किया गया था जानलेवा हमला

पुलिस की गोली से घायल बदमाश को लेकर बताया गया कि आरोपी आशीष ने ग्राम कंचनपुर में पहुंचकर वर्तमान प्रधान प्रदीप यादव और उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया था। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। वहीं पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और उसकी गिरफ्तारी कर लिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के ऊपर 10 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित था। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News