Mainpuri News: प्रेमी की इलाज के दौरान हुई मौत तो शादीशुदा प्रेमिका ने जहर खाकर दे दी जान
Mainpuri News: युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।;
mainpuri news
Mainpuri News: जिले के बेवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसकी प्रेमिका ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
मैनपुरी में प्रेम प्रसंग जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मामले को लेकर बताया गया की घटना बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीगंज इलाके की है। यहां पर रहने वाले 20 वर्षीय मनजीत और 26 साल की शादीशुदा महिला शबनम के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था। 8 मार्च को मनजीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेमी की मौत के बाद शादीशुदा महिला ने भी खाया जहर
मनजीत की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले की जानकारी जैसी ही उसकी प्रेमिका शबनम को हुई। ऐसे ही उसने अगले दिन 9 मार्च को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो तुरंत छिबरामऊ अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। मनजीत का पोस्टमार्टम सैफई में किया जा रहा है तो वही शबनम का पोस्टमार्टम मैनपुरी में किया जा रहा है। दोनों की तरफ से जैसी ही प्रार्थना पत्र मिलेगा वैसे ही पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। फिलहाल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वही दोनों की मौत से दोनों की परिवार के लोग काफी सदमे में है।