Mainpuri: पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा, 30 लाख रुपए का माल बरामद
Mainpuri: भोगांव इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया।;
mainpuri news
Mainpuri News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनके पास से चोरी किए गए वाहन बरामद किए गए।
चोरों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
मैनपुरी में लगातार चोरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ भोगांव इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया। बताते चलें कि भोगांव पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि दो संदिग्ध लोग ग्राम महादिया के पास में बने भट्टे पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास चोरी के वाहन बरामद किए गए।
पकड़े गए चोरों को लेकर एसपी ने दी जानकारी
भोगांव पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को लेकर पुलिस राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने दो अंतर्जनपदी चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जो की एटा जनपद के रहने वाले हैं। पकड़ के चोरों के पास से कुल तीन वाहन बरामद किए गए जिसमें दो मैक्स पिकअप है। जबकि एक ट्रैक्टर है। चोरो ने बताया कि अलग-अलग जनपद में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
आगे बताया कि हम लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। पकड़े के चोरों के पास से एक अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। वहीं बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 30 लाख़ रुपए की करीब बताई गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके द्वारा और कहां-कहां पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।