Mainpuri: प्रशासन ने खाली कराई ग्राम पंचायत और पीड़ित की जमीन, 16 बीघा जमीन पर किया गया था कब्जा

Mainpuri: मैनपुरी में अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही कुछ किशनी तहसील क्षेत्र में देखने को मिला।;

Update:2025-03-09 14:36 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन और पीड़ित की जमीन पर किए गए कब्जे को खाली कराने का काम किया गया। वहीं लोगों को चेतावनी दी गई दोबारा से कब्जा किया तो कार्रवाई होगी।

अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही जारी

मैनपुरी में अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही कुछ किशनी तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर प्रशासन ने ग्राम पंचायत और पीड़ित की जमीन पर किए गए कब्जे की जांच पड़ताल की और उसके बाद कब्जे को खाली कराने का काम किया। मामले को लेकर बताया गया कि गांव के रहने वाले कप्तान सिंह ने तहसील समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि कुछ लोगों ने उनकी और सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कब्जा खाली करने के लिए कहते हैं तो वह धमकी देते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया इसके लिए एक टीम को गठित किया गया। इसके लिए उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जांच को शुरू किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगो शामिल किया गया। शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंची टीम ने पाया कि कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन और एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया था जब कि उस पर कोर्ट में मामला चल रहा था। वही कब्जा किए गई जमीन पर गेहूं की फसल को लगा दिया गया था। टीम ने 16 बीघा जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाए और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वहीं अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर आगे से किसी भी तरीके का कब्जा किया गया तो कार्रवाई भी बड़ी की जाएगी।

Tags:    

Similar News