Mainpuri News: मैनपुरी में 60 हजार बच्चों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में लिया भाग, नकल रोकने के लिए की गई व्यवस्था
Mainpuri News: यूपी बोर्ड की तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा सोमवार यानी कि आज से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे जिन्होंने परीक्षा केंद्र पर जाकर अपनी परीक्षा को देने का काम किया।;
मैनपुरी में 60 हजार बच्चों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में लिया भाग (photo: social media )
Mainpuri News: मैनपुरी में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा परीक्षा दी जा रही है। वही नकल को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू
यूपी बोर्ड की तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा सोमवार यानी कि आज से शुरू हो गई है। मैनपुरी में परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे जिन्होंने परीक्षा केंद्र पर जाकर अपनी परीक्षा को देने का काम किया। यहां सुबह 8:30 बजे से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षार्थियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वह परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के बाद शिक्षार्थियों ने अपना हाई स्कूल का पेपर दिया। बताया गया कि मैनपुरी में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 60516 बच्चों ने भाग लिया है।
नकल रोकने के लिए किए गए खास इंतजाम
जिले में शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर एक कैंन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात्त किया गया है। वही 6 जोनल मजिस्ट्रेट बनाई गई है, तो वहीं 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। जिससे बच्चे शांतिपूर्ण तरीके से स्कूल के अंदर पहुंचकर परीक्षा दे सकें। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑनलाइन की जा रही है जिसमें वॉइस भी रिकॉर्ड हो रही। सतीश कुमार ने बताया कि किसी भी हाल में नकल नहीं हो पाएगी अगर कोई नकल करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।