Mainpuri News: दो पक्षों में हुई मारपीट, जाँच में जुटी पुलिस
Mainpuri News: मैनपुरी में दबंगों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है जहां दबंगों ने घर की दीवार तोड़कर घर में दाखिल होती परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी।;
mainpuri news
Mainpuri News: कुरावली इलाके में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को शांत कराया।
दबंगों ने घर की दीवार तोड़कर की मारपीट
मैनपुरी में दबंगों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है जहां दबंगों ने घर की दीवार तोड़कर घर में दाखिल होती परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि मामला कुरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसुरा सुल्तानपुर गांव का है। यहां रहने वाली उर्मिला नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोस में रहने वाले लोग उसके घर पर उस वक्त आ गए जब दीवार निर्माण कार्य का काम चल रहा था। दबंगों ने उसकी दीवार को तोड़ दिया और घर में दाखिल होते हुए लाडी डंडों से जमकर मारपीट की।
पीड़ित ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार ने क्षेत्र अधिकारी चंद्रकेश से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित परिवार की तरफ से और मिलने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले लोग काफी दबंग किस्म के हैं और हमेशा मारपीट की तैयारी में रहते हैं। इन हमारे परिवार के साथ मारपीट की है। पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।
लगातार हम लोगों को धमकियां दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है जो भी लोग दोषी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल में पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।