Mainpuri News: ससुराल आये युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक के परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।;

Update:2025-03-03 10:38 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के घिरोर थाना क्षेत्र में शादी समारोह की कार्यक्रम में शामिल होने आई एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

मैनपुरी में एक युवक के परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया की घटना घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास की है यहां एक युवक अपनी ननिहाल के लिए निकला हुआ था तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शादी समारोह के कार्यक्रम में आया था युवक

परिवार के लोगों ने बताया कि युवक का नाम मिथुन दिवाकर है जिसकी उम्र 27 साल है। जो की ग्राम जेबरे थाना मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। युवक अपनी पत्नी शिवानी की बुआ की लड़की की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को आया था। शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवक अपने ननिहाल जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी युवक के परिवार के लोगों को हुई तू चीख पुकार मच गए। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक युवक सड़क पर खड़ा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी टक्कर मार दी। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक की दुर्घटना के बाद मौत हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News