Mainpuri News: चोरों के हौसले बुलंद, तीन घरों पर बोला हमला, लाखों का माल किया चोरी

Mainpuri News: चोरों ने करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला पूठ में बुधवार की देर रात एक साथ तीन घरों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हमला बोल दिया।;

Update:2025-04-03 15:15 IST

चोरों के हौसले हुए बुलंद, तीन घरो पर बोला हमला   (photo: social media )

Mainpuri News: करहल में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।

दो घरों से चोरी करने में कामयाब हुए चोर

मैनपुरी में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अब पुलिस भी चोरों को पकड़ने के लिए तैयारी में जुट गई है। बताते चलें कि चोरों ने करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला पूठ में बुधवार की देर रात एक साथ तीन घरों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हमला बोल दिया। चोरों ने पहले एक मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी किया तो वहीं दूसरे मकान पर भी हाथ साफ कर लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। वहीं तीसरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहुंचे तभी लोग जाग गए और शोर शराबा मचाने पर चोर मौके से फरार हो गए।

लाखों रुपए के चोरी किये आभूषण

जब परिवार के लोगों ने चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अपने घर के समान को चेक किया तो उसके अंदर से सोने चांदी के आभूषण गायब थे, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई। चोरों ने एक घर से ₹5000 चोरी किया तो वहीं दूसरे घर से ₹500 चोरी किये। वही चोरी किए गए बक्से को चोर खेत में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ितों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार चोर कहां के रहने वाले थे। चोरी की घटना से गांव के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं।

Tags:    

Similar News