Mainpuri News: फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिवार से पुलिस कर रही पूछताछ

Mainpuri News: परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजेंद्र बीते दिन काफी खुश नजर आ रहा था। उसका किसी से भी किसी भी तरीके का कोई भी विवाद नहीं था।;

Update:2025-04-09 18:44 IST

फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिवार से पुलिस कर रही पूछताछ   (photo; social media )

Mainpuri News: बिछवा इलाके में एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल शुरू की।

कमरे के अंदर फांसी पर झूल रहा था युवक

मैनपुरी में परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया है जब एक युवक का फांसी के फंदे पर घर के अंदर शव झूलता हुआ पाया गया। घटना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करती हुई दिखाई दी। मामले को लेकर बता दें कि घटना बिछवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां पर रहने वाले अशोक कुमार अपने परिवार के साथ में रहा करते हैं। अशोक कुमार का बेटा बृजेंद्र कुमार भी उनके साथ में रहा करता है। आज बृजेंद्र कुमार काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग काफी डर गए। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बृजेंद्र फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ

परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजेंद्र बीते दिन काफी खुश नजर आ रहा था। उसका किसी से भी किसी भी तरीके का कोई भी विवाद नहीं था। परिवार के लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि युवक ने आखिरकार फांसी क्यों लगा ली। इसके पीछे क्या वजह है इसके बारे में तो अभी किसी को नहीं पता है लेकिन पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार युवक की मौत कैसे हुई है।

Tags:    

Similar News