Mainpuri News: घर से लापता बच्ची का तालाब पर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
Mainpuri News: जब बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।;
घर से लापता बच्ची का तालाब पर मिला शव (PHOTO: Social media )
Mainpuri News: मैनपुरी में एक लापता बच्ची का उसके घर से कुछ दूरी पर तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को गंभीरता से लिया गया।
कल से लापता थी मासूम बच्ची
मैनपुरी में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब 2 साल की बच्ची का तालाब से शव बरामद हुआ। मामले को लेकर बताया गया कि घटना बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ब्रह्मानान नूरानी मस्जिद के पास का है। यहां पर रहने वाले रफीउद्दीन अपने परिवार के साथ में रहते हैं। कल शाम को उनकी 2 साल की बेटी मन्नत कहीं लापता हो गई जिसके बाद परिवार के लोगों ने रात भर उसको ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। जब बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी तभी घर के पास में बने एक तालाब में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ पाया गया। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
तालाब में बच्ची का शव मिलने की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को हुई वैसे ही अपनी पुलिस टीम के साथ वह मौका स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे, जहां फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी गई। टीम मौके पर पहुंची जहां बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। डॉग एस्कॉर्ट की टीम को बुलाया गया और पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्ची कल से लापता थी जिसका आज तालाब से शव मिला है। शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम के लिए भेजा भी जा चुका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले के बारे में पता चल सकेगा। वही इस घटना से बच्ची के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।