mainpuri News: पुलिस ने जिला बदर के आरोपी को ढोलबाजों के साथ किया विदा
mainpuri News: मैनपुरी में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसे में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।;
mainpuri news
Mainpuri News: पुलिस ने एक जिला बदर के आरोपी को ढोलबाजों के साथ उसे जिले से बाहर करने का काम किया। साथ ही साथ लोगों से अपील की अगर दोबारा अगर आरोपी दिखाई देता है तो पुलिस को सूचना जरूर दें।
बैंडबाजे के साथ आरोपी को मिली जिलाबदर की सजा
मैनपुरी में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसे में अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन्हें जेल तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। तो वहीं कुछ ऐसे अपराधी हैं जिन पर पुलिस को शक है कि वह माहौल को खराब कर सकते हैं ऐसे आरोपियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ कुर्रा इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस एक आरोपी को जिले से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए ढोलबाजों को लेकर पहुंचे। यहां पुलिस ने जिला बदर के आरोपी सर्वेश कुमार को मैनपुरी की सीमा से बाहर का रास्ता दिखाया और उससे कहा कि 6 महीने से पहले आप यहां वापस नहीं आ सकते।
लोगों से की अपील
सर्वेश कुमार पर पुलिस के द्वारा जिला बदर की कार्रवाई किए जाने के मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर सर्वेश दोबारा से आपकी इलाके में दिखाई दे तो पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। आपकी जानकारी को गुप्त रखा जाएगा क्योंकि सर्वेश पर 6 महीने के लिए जिला बादल की कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है खासतौर पर अपराधियों में हड़कंप मचाया लंबे समय से फरार चल रहे हैं। कुर्रा पुलिस का कहना है कि ऐसे मामले अगर सामने और आएंगे तो आरोपियों को ढोल बाजे के साथ जिले से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।