Mainpuri News: फल विक्रेता के ठेले से टच हुई बाइक, मारपीट में युवक की मौत
Mainpuri News: किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगरिया चितायन में योगेंद्र सिंह मैनपुरी में अपनी गर्भवती महिला को दिखाने के लिए गए थे।;
mainpuri news
Mainpuri News: जिले के किशनी थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर मामला इस कदर बढ़ गया कि जमकर मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की।
गर्भवती पत्नी को दवा दिलवाने गया था युवक
मैनपुरी से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक के परिवार के लोगों ने उसकी फल विक्रेता के द्वारा पीट-पीटकर हत्या की जाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर बताया गया कि किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगरिया चितायन में योगेंद्र सिंह मैनपुरी में अपनी गर्भवती महिला को दिखाने के लिए गए थे। जहां से वापस आते समय सड़क किनारे लगाए एक फल विक्रेता के ठेले से बाइक टकरा गई जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और जमकर मारपीट हुई।
युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक के भाई अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल में गया हुआ था तभी रास्ते में रागिनी अस्पताल के पास ठेले से उनकी बाइक टकरा गई और उसके बाद मेरे भाई के साथ में ठेले विक्रेता के लोगों ने जमकर मारपीट की। मारपीट करने मेरे भाई की तबीयत तो यह सभी लोग उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे।
मेरे भाई को बंधक बनाया और राजीनामा करने की कोशिश की। जब मेरा भाई घर पर पहुंचा उसके बाद उसकी तबीयत ओर तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के लोगों ने ठेला और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।