Mainpuri News: FIR दर्ज न होने पर थाने के बाहर जनाजा रख मुस्लिम समाज ने काटा हंगामा

Mainpuri News: जाहिद की संधिसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने थाने में अजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-01 14:18 IST

FIR दर्ज न होने पर थाने के बाहर जनाजा रख मुस्लिम समाज ने काटा हंगामा  (photo: social media ) 

Mainpuri News: मैनपुरी में मुस्लिम समुदाय के लोग जनाजे के साथ थाने पहुंच गए जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटने का काम किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई थी मौत

मैनपुरी में एक युवक की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ पहले मारपीट की फिर जहरीला पदार्थ देकर उसको मार दिया गया। बताते चलें कि मामला कुरावली कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकरी मंडी का है। जहां पर रहने वाले जाहिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता चमन ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे ने अजय सिंह राठौर से ₹25000 उधार बतौर लिए थे। जिसको वह नहीं चुका पा रहा था। जिससे अजय मेरे बेटे के साथ में मारपीट करता था। गुरुवार को मेरा बेटा मजदूरी करने के लिए गया हुआ था तभी अजय अपने साथी के साथ आया और जबरन मेरे बेटे को बाइक पर बैठ कर ले गया। फिर उसके साथ मारपीट की और बाद में जहरीला पदार्थ खिला दिया। जब मेरा बेटा घर पर पहुंचा तो वह जमीन पर गिर गया। तुरंत उसको उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर उसकी मौत हो गई।

FIR दर्ज न होने पर थाने के बाहर मुस्लिम समाज का हंगामा

जाहिद की संधिसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने थाने में अजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने थाने के बाहर जनाजे को रखकर हंगामा किया। वहीं भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर पुलिस ने 1 घंटे के बाद मामले को दर्ज करने का काम किया। वहीं परिवार के लोगों को आश्वासन दिया जांच की जाएगी अगर कोई दोषी पाए जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News