चुनाव कवरेज कर रहे पत्रकार पर मंत्री पुत्र का हमला, हालत गंभीर 

Update: 2016-02-08 06:50 GMT

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर के विकासखंड गैंसड़ी ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के दौरान रविवार को जमकर बवाल हुआ। कुछ लोग महिला बीडीसी सदस्य से जबरन सपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे थे तभी मौके पर मौजूद पत्रकार द्वारा घटना की कवरेज करने के दौरान लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले का आरोप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री के पुत्र राकेश यादव पर लगा है।

पत्रकार की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठी चार्ज कर आक्रोशित भीड़ को हटाया। घायल पत्रकार को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया ।

घटना से जुड़ी मुख्य बातें :

- महिला बीडीसी भभूता पर जबरन सपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाया।

- उसे जबरन खींच कर ले जाने का प्रयास किया।

- संवाददाता राकेश सिंह निर्भीक ने घटना को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया।

- यह देखकर सत्ता पक्ष के लोग नाराज हो गए और पत्रकार राकेश पर हमला बोल दिया,जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई।

- पत्रकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी पहुंचाया गया।

- पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

- डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर किया।

- घायल पत्रकार ने कहा मंत्री शिव प्रताप यादव के पुत्र राकेश यादव के इशारे पर उन पर हमला हुआ।

- मंत्री यादव ने पुत्र पर लगे आरोपों को निराधार बताया।

 

Tags:    

Similar News