बुलंदशहरः पेट्रोल पंप के फूड प्लाजा में खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर 20 से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं हमले में 2 कर्मचारी भी घायल हुए हैं। पंप मालिक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है मामला
-गुलावठी थाने के पास जीटी रोड पर आईओसी का गोपाल सर्विस स्टेशन स्थित है।
-इसके पास गोपाल फूड प्लाजा भी है।
गोपाल सर्विस स्टेशन के स्वामी मूलचंद अग्रवाल ने बताया...
-गुरुवार की शाम को 3 युवक गोपाल फूड प्लाजा पर फास्ट फूड खाने के लिए आए।
-कर्मचारियों ने इनसे पैसे मांगे तो युवकों ने धमकी दी और बिना पैसे दिए चले गए।
-कुछ देर बाद तीनों युवक अपने एक दर्जन साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर आए।
-कर्मचारी सचिन व नीरज के साथ मारपीट की।
-कुर्सी व डंडों से पंप के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।
-यही नहीं एक स्कूटी व मोटर साइकिल में भी तोड़फोड़ की।
-तोड़फोड़ की वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
-100 नंबर पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के महासचिव मूलचंद अग्रवाल ने क्या कहा...
-पुलिस ने अगर जल्द ही हमलावरों को अरेस्ट नहीं किया तो मामला एसोसिएशन के माध्यम से उठाया जाएगा।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने क्या कहा...
-पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
-जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।