Lucknow News: गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग 4 अभियुक्तों को ठाकुरगंज पुलिस किया गिरफ्तार, कब्जे से 62 अवैध सिलेंडर बरामद
Lucknow News: लखनऊ की थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम व आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी करके इलाके में चल रहे गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया।;
Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। तेजी से आ रही शिकायतों के बीच लखनऊ की थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम व आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी करके इलाके में चल रहे गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, मौके से इस अवैध कारोबार में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 62 अवैध सिलेंडर बरामद किए गए हैं।
पुलिस को अवैध रिफिलिंग की मिली थी सूचना
थाना ठाकुगंज के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की ओर से दुबग्गा मार्ग पर स्थित रिंग रोड पुलिस चौकी के सामने शराब ठेके के बगल जाने वाले बेगारिया सड़क के पास गैस सिलेंडरों के अवैध रिफिलिंग की जानकारी मिली थी। अवैध कारोबार की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने फोर्स के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने बताया कि मौके से गैस सिलेंडरों के रिफिलिंग की कालाबाजारी में शामिल सकिन्द्र साहनी, अरविन्द कुमार यादव, दुलारे और बब्लू नाम के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मौके से पुलिस ने बरामद किए 62 अवैध गैस सिलेंडर
पुलिस टीम ने बताया कि मौके से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान 62 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक सिलेंडर व्यावसायिक है और बाकी घरेलू हैं। सिलेंडरों की बरामदगी के बाद पुलिस की ओर से पूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। अफसरों की ओर से मुआयना करवाया गया तो समस्त सिलेण्डर गैस रिफिलिंग के साथ अवैध पाए गए। आपूर्ति विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार चौरसिया के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हाल ही में ये कारोबार शुरू किया था। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं, पुलिस की ओर से बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।