ज़िंदा जलाने का प्रयास किया दबंगों ने, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा शशि कान्त

यहां आज सुबह होते ही दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई जिसने पूरे सूबे की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया। यहां दबंगों ने एक शख्स की जमीनी विवाद में पहले

Update:2017-12-14 16:58 IST
ज़िंदा जलाने का प्रयास किया दबंगों ने, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा शशि कान्त

कानपुर देहात: यहां आज सुबह होते ही दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई जिसने पूरे सूबे की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया। यहां दबंगों ने एक शख्स की जमीनी विवाद में पहले जमकर पिटाई की उसके बाद उस पर केरोसिन आॅयल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह जल चुका है और एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने को मजबूर है।

घटना 13 दिसम्बर देर रात की है, वारदात को अंजाम दे रहे दबंगों को जब गांव वालों ने दौडाया तब जाकर कहीं दबंगों के चंगुल से ज़िंदा जल रहे इस युवक को छुडाया जा सका और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और मौके पर पहुंचकर खाना पूर्ती कर वापस लौट गई।

घटना वारदात कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाले बनारअली पुर गांव की है जहां जमीनी रंजिश के कारण देर रात इलाके के ही कुछ दबंगों ने पीड़ित शशि कान्त शर्मा के घर पर धावा बोल दिया और दबंगों ने पीड़ित शशि कान्त की जमकर पिटाई की और उसके बाद उस पर केरोसिन आयल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास किया इस बीच गांव वालों के विरोध को देख दबंग वहा से भाग निकले। |

क्या कहना है पीड़ित के पिता राम सनेही का

पीड़ित के पिता राम सनेही के मुताबिक़ इलाके के दबंग अनिल, नंदन व उनके साथ आये अन्य दबंगों ने पहले शशि कान्त को अपने साथ ले गए और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे राम सनेही ने अपने बेटे शशि कान्त से घटना के बारे में जब पूछा तो बुरी तरह झुलसे शशि कान्त ने बताया कि उसे अनिल और नंदन ने जिन्दा जलाया है |

क्या कहना है पुलिस का

इस पूरे मामले में जब हमारी टीम ने यहां के सर्किल आफिसर से बात करनी चाहि तो सवाल शुरू होते ही सीओ साहब भाग खड़े हुए और इस बाबत कुछ भी बोलने से कतराते नजर आये जिसके बाद पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे रही इस घटना के बारे में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि झुलसे युवक की हालत नाजुक है। इस बाबत धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।वहीं पूर्व में हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एनसीआर दाखिल की गई थी |

Tags:    

Similar News