औरैया: महिला को बचाने में छूटे पुलिस के पसीने, ये है पूरा मामला

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद महिला के परिजनों की जानकारी करने के बाद उन्हें सूचना दे दी गई है। बताया कि सूचना के बाद महिला के भाई अमर सिंह निवासी गांव महाराजपुर कोतवाली अजीतमल ने सदर कोतवाली पहुंचकर महिला की अपनी बहन भूरी के रुप में पहचान की।;

Update:2021-02-08 21:37 IST
औरैया : मानसिक रूप से परेशान महिला को बचाने में छूटे पुलिस के पसीने

औरैया सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पहले तो ओवर ब्रिज के ऊपर से कूदने का प्रयास कर रही थी जब लोगों ने उसे बचाया तो वह पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय के सामने एक ट्रक के सामने लेट गई। मगर लोगों की जागरूकता के चलते महिला की जान बचाई जा सकी। वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से सही नहीं है इसलिए आए दिन वह ऐसे कार्य करती रहती है। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

हड़कंप मच गया

कोतवाली क्षेत्र के कसबा खानपुर चौराहा स्थित ओवरब्रिज से एक महिला को कूंदने का प्रयास करते देख लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ लोगों ने भागकर मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। जिससे उसकी जान बच सकी।

 

यह पढ़ें...औरैया: मांगों को लेकर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ब्रेक

इसके उपरांत पुल से नीचे उतरने के बाद महिला ने एसपी आवास के सामने जा रहे ट्रक के आगे लेटकर जान देने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगा दिए। जिससे बड़ा हादसा होने से बचा।

 

यह पढ़ें...पुष्प और शाक प्रदर्शनी का समापन: विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

महिला के परिजनों

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद महिला के परिजनों की जानकारी करने के बाद उन्हें सूचना दे दी गई है। बताया कि सूचना के बाद महिला के भाई अमर सिंह निवासी गांव महाराजपुर कोतवाली अजीतमल ने सदर कोतवाली पहुंचकर महिला की अपनी बहन भूरी के रुप में पहचान की। बताया कि उसकी बहन मानसिक रुप से विक्षिप्त है। उसका पिछले दो सालों से इलाज चल रहा है। सोमवार की सुबह किसी तरह से घर से लापता हो गईं थीं। पुलिस ने महिला के परिजनों के आने के बाद राहत की सांस ली।

 

रिपोर्टर प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

Tags:    

Similar News