लखनऊ: जहां एक तरफ होली नजदीक आ रही है वहीं दूसरी तरफ तेज धूप मौसम में बदलाव ला रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों में धूप अपना तेवर दिखाने वाली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को तेज धूप निकलेगी और कुछ समय के लिए बदली भी छा सकती है। केंद्र के अनुसार बदली के बाद बारिश नहीं होगी।
ये भी पढ़ें...गिले-शिकवे भुलाकर कॉलेज स्टूडेंट्स ने लगाया रंग, मची सेल्फी की होड़
होली के बाद बारिश की संभावना
-अचानक पारा बढ़ने के कारण तापमान भी बढ़ेगा।
-वायुदाब बढ़ने के कारण बुधवार के बाद बदली और बारिश होने की संभावना है।
-बारिश के बाद मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें... सिद्धार्थ के साथ की रंगभरी मस्ती, अब सता रही आलिया को घर की याद
शॉपिंग में परेशानी
-तेज धूप ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।
-गोमती नगर निवासी सरिता को होली की शॉपिंग में परेशानी हो रही हैं।
-धूप की वजह से वे सुबह की जगह शाम को मार्केट जाती है जब ज्यादा भीड़ हो जाती है।
-दूकानदारों का कहना है धूप की वजह से दोपहर में कम लोग आते है।
-लेकिन शाम को भीड़ बढ़ जाती है,शाम के समय दुकान पर ज्यादा वर्कर रखना पड़ता है।
ये भी पढ़ें... फगुआ तो कहीं लट्ठमार, गुझिया तो कहीं गुलाल, ये है होली का त्योहार
संभल कर करें रंगो का इस्तेमाल
-पानी के साथ रंग खेलने वालों के लिए तो धूप वरदान होगी।
-सूखा रंग खेलने वाले थोड़ा संभल कर ही रंगो का प्रयोग करें।
-क्योंकि तेज धूप में रंग आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकता है।
-हर्बल या घर पर बने रंगो का ही इस्तेमाल करें।