गुड न्यूज! जुलाई से आकार लेने लगेगा राममंदिर

Ayodhya Ram Mandir: 48 घंटे तक चली यह बैठक कई फैसलों हेतु बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुई।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-02-07 09:35 IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण: photo - social media 

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) स्थित भगवान राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भगृह की अहम संरचना कुछ महीनों में आकर लेना शुरू हो जाएगी। अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली पर निर्मित हो रहे भव्य राम मंदिर से दुनिया भर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं, ऐसे में लोगों की इच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण (Ram temple construction) कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

रविवार को इस मामले पर राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक (2 day meeting) सम्पन्न हुई, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा, निर्माण और रामलला को गर्भगृह में स्थापित करने सम्बंधी कई अहम बातों पर चर्चा। 48 घंटे तक चली यह बैठक कई फैसलों हेतु बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुई।

आपको बता दें कि वर्तमान में राम मंदिर के प्लिंथ की पहली सतह का काम जारी (work in progress) है,जिसके तहत रोजाना की मात्रा से करीब 25 पत्थर स्थापित किए जा रहे हैं।

बीते समय से जारी कार्यों को पूर्ण कर आगे बढ़ने पर चर्चा 

रविवार को सम्पन्न हुई राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में मंदिर के निर्माण में तेज़ी लाने और जल्द से बीते समय से जारी कार्यों को पूर्ण कर आगे बढ़ने पर चर्चा की गई। इसी के साथ राम मंदिर परिसर की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को लेकर भी चर्चा हुई है, जिससे मंदिर परिसर और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जा सके।

निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के माध्यम से अभी जो रोजाना 25 पत्थर लगाए जा रहे हैं, इसे आने वाले समय में बढ़ाकर रोजाना 90 पत्थर के करीब किया जाएगा।

इसी के साथ राम मंदिर निर्माण समिति और श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं से वायदा किया गया है कि आगामी जुलाई माह से रामलला के गर्भगृह का निर्माण आकर लेना शुरू हो जाएगा तथा इसी के साथ ही 2023 में रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे, जिसके बाद दुनिया भर के रामभक्त और श्रद्धालु गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News