Bahraich Crime News: एक साथ तीन लोगों की हत्या करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार के सीवान जिले के दारौंदा में अपनी ससुराल जाकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अरोपी को बिहार पुलिस और एसओ..

Report :  Anurag Pathak
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-21 21:03 IST
पुलिस के गिरफ्त में अपराधी

Bahraich News: जब लोगों के उपर हैवनियत का नशा सर पर चढ़ जाता है तो वो अपने सनक के आगे किसी को नहीं समझता है। ठीक इसी प्रकार की घटना सिवान जिले के दरौंदा में घटित हुई जहां एक व्यक्ति ने अपने सनक के आगे तीन लोगों की जिंदगियां लील गया। 

आपको बता दें कि बिहार के सिवान जिले के दारौंदा में अपनी ससुराल जाकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अरोपी को बिहार पुलिस और एसओजी की टीम ने बहराइच से गिरफ्तार किया है। सास, ससुर और पत्नी की हत्या के साथ उसने बेटी को मरणासन्न कर दिया था। बिहार पुलिस रिमांड पेशी के बाद उसे लेकर रवाना हो गई है। बिहार के सीवान जिला के दरौंदा थाना अंतर्गत भीखाबांध कोहरा टोला निवासी अलीसेने साईं की बेटी नसीमा खातून का विवाह तीन साल पहले बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी मुबारक अली से हुआ था।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)


शादी के बाद से अनबन रहती थी। जिस पर पत्नी बेटी सबीहा खातून के साथ मायके चली गई थी। 14 अगस्त की रात को मुबारक अपनी ससुराल पहुंचा और यहां उसने ससुर अलीसेने, सास नजमा खातून, पत्नी नसीमा खातून की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि बेटी सबीहा को भी मरणासन्न कर दिया। इसकी जानकारी होने पर कानपुर आए उसके साले मुश्ताक अली ने घर पहुंचकर तहरीर दी। बिहार पुलिस ने उसकी तलाश में बहराइच की एसपी सुजाता सिंह से संपर्क किया।

कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने गोलाघाट पुल के पास के गिरफ्तार किया

एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश सिंह, कोतवाली देहात की पुलिस टीम और दारौंदा थाने के एसओ अजीत सिंह ने उसे शनिवार को गोलवाघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे बहराइच की अदालत में रिमांड पेशी पर लाकर बिहार पुलिस अपने साथ बिहार के लिए रवाना हो गई।


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Tags:    

Similar News