Maha Kumbh 2025: यात्रियों के लिए खुशखबरी, बहराइच को मिली 70 बसों की सौगात

Maha Kumbh 2025: बहराइच जनपद के दर अंचलों में रहने वाले लोग निजी साधनों द्वारा महाकुंभ जाने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है अब वे लोग बहराइच के रोडवेज बस अड्डे से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधे बस मिल जाएंगे।;

Update:2025-01-08 19:03 IST

Mahakumbh 2025 (Photo: Social Media)

Maha Kumbh 2025: बहराइच से महाकुंभ मेले में जाने वालों के लिए अच्छी खबर है की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बहराइच वासियों के लिए 70 बसों का आवंटन हो गया है।अब बहराइच से महाकुंभ मेले में जाने वालों को काफी सहूलियतें हो जाएंगी साथ ही एक स्कीम भी चालू की गई है कि यदि 50 लोगों की बुकिंग एक साथ कराई जाती है तो दो लोगों को फ्री यात्रा कराई जाएगी। इस स्कीम के चलते लोग बढ़-चढ़कर महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए जाने के लिए आतुर हो रहे हैं। आपको बता दें की संसाधनों की कमी के कारण बहुत सारे दूर अंचल के लोग महाकुंभ मेले में स्नान के लिए नहीं जा पाए थे लेकिन सरकार के इस प्रयास से अब वे लोग भी महाकुंभ मेले में स्नान करके पुण्य का लाभ ले सकेंगे।

बहराइच जनपद के दर अंचलों में रहने वाले लोग निजी साधनों द्वारा महाकुंभ जाने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है अब वे लोग बहराइच के रोडवेज बस अड्डे से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधे बस पा जाएंगे। दरअसल 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो रहे महाकुम्भ मेले के सफल संचालन हेतु अनुसगिंग व्यवस्थाओं एवं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों, पर्यटकों को सुगम एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु महाकुम्भ मेला 2025 में बहराइच डीपो को 70 बसों का आवंटन निर्धारण किया गया है। 70 बसों में 30 विशेष कलर की बसों का आवंटन जनपद बहराइच में प्राप्त हुआ है। इन बसों का रूट पयागपुर, मिहींपुरवा, विशेश्वरगंज, महसी, नानपारा, कैसरगंज, गंगवल बाजार एवं हुजूरपुर से 02-02 बसें संचालित की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बहराइच ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुम्भ मेले के लिए निगम बसों में किसी भी यात्री या उसका कोई प्रतिनिधि द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल प्रयागराज तक अथवा वापसी ट्रिप हेतु एक मुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने की स्थिति में उक्त यात्री या उसका कोई प्रतिनिधि को बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल तक दो यात्रियों का बिना किराया भुगतान किये (फ्री) यात्रा करने की सुविधा अनुमन्य होगी। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्य पर्वो (स्नान) पर्व पर भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जायेगी।

Tags:    

Similar News